विदिशा :- कोतवाली थाना क्षेत्र के जतरापुरा में एक व्यक्ति ने महिला और उसके पति से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम किराज सिंह कटारिया है जिन्होंने जहर खाने से पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा।मृतक ने अपने नोट में बताया कि विदिशा के बरईपुरा क्षेत्र में रहने वाली महिला संगीता विश्वकर्मा और उसके पति मुकेश विश्वकर्मा ने उसे प्रेम जाल में फंसाया।
इसके बाद दोनों ने लगातार उससे पैसे ऐंठे। अब तक वे उससे करीब डेढ़ से दो लाख रुपए ले चुके थे। जब किराज के पास पैसे नहीं बचे, तो वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और आत्महत्या करने का फैसला किया। मृतक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दुखद घटना साझा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।

