सिडनी :- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में के पास एक पार्क में घूमने के दौरान एक यंग कपल को सड़क किनारे झाड़ियों में छिपा एक नीला अंडा मिलता है। जो देखने में बेहद सुंदर होता है, ऐसे में वह उत्सुकता में उसे अपने घर ले आते हैं 50 दिन की देखभाल के बाद जब अंडा फूटता है, तब उसमें से जो पक्षी निकलता है, उसे देखकर वह खुद भी शॉक्ड रह जाते हैं।
कपल को झाड़ियों में छिपा हुआ मिला यह अंडा, किसी नॉर्मल मुर्गी के अंडे से लगभग 10 गुना बड़ा होता है और इसमें एक आकर्षक नीले रंग की चमक थी। महिला ने इसे उठा लिया और घर लाकर इसकी नॉर्मल अंडों से तुलना की, तो इसका बड़ा आकार देखकर वह हैरान रह गए। सब कुछ जानने के बाद इस अंडे से निकलने वाले पक्षी को पालने को फैसला किया है।
जिसके बाद कुछ समय बाद जब उन्हें पता चला कि यह अंडा एक एमू का है। जो एक देशी ऑस्ट्रेलियाई पक्षी है और कद-काठी के मामले में शुतुरमुर्ग के बाद दूसरे नंबर पर आता है। ऐसे में उन्होंने इस अंडे को एक इनक्यूबेटर में रखा, जहां तापमान 37°C और गर्मी 50 फीसदी के आसपास के बीच बनी रहती है। वे इसे रोजाना पलटते रहे और कैंडलिंग का उपयोग करके इसके डेवलपमेंट पर नजर रखते है.
न्यू फैमिली मेंबर
50 दिनों के लंबे इंतजार के बाद, जब अंडा आखिरकार फूटता है, तो उसमें से पक्षी बाहर आता है। एमू जैसे-जैसे बड़ा होता रहा, वह उस कपल के घरवालों से घुल-मिल गया, जिन्होंने उसे पाला था। शुतुरमुर्ग जैसे दिखने वाले एमू की मैक्सिमम हाइट 6 फीट होती है और उसका 50 किलो तक हो सकता.

