आरंग/सोमन साहू :- मंदिर हसौद-शा.पू.माध्य.शाला नकटा (गांधी ग्राम) नगर पालिका मंदिर हसौद में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। कार्यक्रम शा.पू.माध्य.शाला नकटा,शा.प्रा.शाला नकटा,शा.नवीन प्रा.शाला नकटा तीनों शाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रमुख सरपंच गोपाल चतुर्वेदी, ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ छ.ग.महतारी के सम्मान में राजकीय गीत,मणिकर्णिका (झांसी की रानी) नृत्य-नाटिका की शानदार प्रस्तुति,

बस्तरिया नृत्य, पूराने गीतों की रिमिक्स, रामचंद्र जी का आगमन, पंजाब का गिद्दा, महाराष्ट्र की लावणी, क्लीन इंडिया,सोशल मीडिया,तथा हसदेव जंगल बचाओ पर हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही आकर्षक व शानदार प्रस्तुति के साथ जमकर तालियां स्वरूप स्नेह बटोरी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच के साथ साथ बलराम सोनवानी, रमेश बंजारे, कुमार यादव, अनिल चतुर्वेदी, गोकुल बंजारे,रामअवतार,का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती संगीता ठाकुर,रमा वर्मा, निधि झा ने बहुत ही आकर्षक ढंग से की तथा शाला परिवार में राम प्रताप ब्रम्हे (प्र.पा.), विजय कुर्रे,(प्र.पा.),वेंकट स्वामी,(प्र.पा.) व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।