रायपुर : छत्तीसगढ़ का इतिहास अभी से नहीं है बल्कि कई सदियों पुराना है। यहां का इतिहास इतना पुराना है कि पौराणिक इतिहास की कथाओं में भी इसका उल्लेख है। जहां तक यह बात सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का इतिहास भगवान श्री राम से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि ये उनका ननिहाल है और अपने वनवास के दौरान भी वे यहां पर रुके थे।
अब इसी बीच राजधानी में खुदाई के दौरान एक रहस्य्मयी तिजोरी मिली है। हालांकि ये कब की है, इसके अंदर क्या है ये बात अब तक रहस्य बना हुआ है। रायपुर के तात्यापारा इलाके में एक खंडहर की खुदाई के दौरान तिजोरी मिली है। इसे देखने के बाद लोग यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इसके अंदर क्या है।
बताया जा रहा है कि यहां एक खंडहर को तोड़कर नए कंस्ट्रक्शन का काम किया जाना है, जिसके लिए वहां जेसीबी को खुदाई के लिए बुलाया गया था। सोमवार देर रात वहां खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिली। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार से पूछताछ के बाद घर मालिक का पता चलेगा, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि ये तिजोरी किसकी है। ये तिजोरी इतनी भारी है कि इसे थाने तक लाने में पुलिस के भी पसीने छुट गए।