गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोडरी चौकी के ग्राम रानीझाप में एक विधवा महिला के साथ अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार का मामला सामने आया है। अवैध संबंध के चलते महिला को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसकी साड़ी उतारकर अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया गया। उसके मुंह पर गोबर पोता गया।इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे ग्राम रानीझाप में हुई। पीड़ित महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। करीब एक साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उसके बाद महिला का गांव के ही एक 35 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हरि प्रसाद विवाहित है। उसके दो छोटी उम्र की बेटियां भी हैं।

