छिंदवाड़ा :- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। प्रसूता ने एक बेटे और तीन बेटियों को जन्म दिया है और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिलहाल बेहतर इलाज और देखभाल के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एक साथ चार बच्चों का जन्म
मिली जानकारी के अनुसार, बरेलीपार निवासी कुन्नू इवनाती गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे जुन्नारदेव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने आज सुबह एक साथ एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन बेहतर देखभाल के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एक साथ चार बच्चों के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश नागवंशी ने बताया कि यह मामला चिकित्सकीय दृष्टि से काफी संवेदनशील था। समय पर सही निर्णय, अनुभवी स्टाफ और सतर्क निगरानी के चलते सुरक्षित प्रसव संभव हो सका। उन्होंने पूरी मेडिकल टीम की सराहना की।

