रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले मुकाबले के लिए राजधानी रायपुर में क्रिकेट का जादू पूरी तरह छाया हुआ है. वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. शहर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दोनों दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया.
टीम इंडिया 1-0 से आगे, कोहली रोहित पर रहेंगी निगाहें
रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली. वही रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए थे. सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है, और अब रायपुर में एक बार फिर फैंस की नजरें कोहली और रोहित पर टिकी रहेंगी. दोनों ही खिलाड़ी इस मुकाबले में भी बड़ी पारी खेलने के लिए उत्सुक हैं.
BCCI के वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला रायपुर पहुंचे
मंगलवार देर शाम बीसीसीआई के वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला रायपुर पहुंचे. राजीव शुक्ला ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- “छत्तीसगढ़ में लगातार क्रिकेट बढ़ता चला जा रहा है. यहां जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो रहे हैं, उससे अब क्रिकेट में छत्तीसगढ़ का नाम शुमार हो चुका है. हम स्टेडियम के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. भविष्य में भी इस मैदान में कई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए जाएंगे.” उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में बीसीसीआई और राज्य के अधिकारियों के साथ स्टेडियम विकास पर विस्तृत बैठक होगी, ताकि रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी में और अधिक सक्षम बन सके.
रायपुर—अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का उभरता हब
राजीव शुक्ला का यह दौरा न सिर्फ मैच के कारण महत्वपूर्ण है, बल्कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी अहम माना जा रहा है. उनके बयान से साफ है कि आने वाले समय में रायपुर को और भी बड़े मुकाबलों की मेजबानी मिल सकती है.

