कोरबा :- जिले के दीपका थाना अंतर्गत प्रगति नगर कॉलोनी स्थित एक घर में सोमवार शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान फणीभूषण ध्रुव उर्फ दादू (32 वर्ष) पिता कलम सिंह ध्रुव के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के कमरे से शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली है ।बताया जा रहा है कि पिता कलम सिंह ध्रुव सहायक उप निरीक्षक के पद पर रिटायर हुए हैं।
वहीं, मृतक का भाई लक्ष्मी नारायण धुव्र कोरबा पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर है।बताया जा रहा है कि मृतक फणीभूषण ध्रुव कमरे में अकेले था, जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं निकला। तब लोगों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस बल और परिजन मौके पर पहुंच गए।

