बिलासपुर:- जिले के तखतपुर नगर के भाजपा पार्षद के पुत्र आलोक आहूजा को पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
मामला महिला संबंधी गंभीर अपराध का होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने तत्काल विशेष अभियान ‘प्रहार’ के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी विवेक पांडेय की टीम ने सायबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया। जांच में पाया गया कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।