छत्तीसगढ़:- बस्तर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक, महिला मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंची थी और उसने गायनिक वार्ड के बाहर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी को बच्ची को सौंपते हुए बाथरूम जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस, तलाश जारी
काफी देर तक महिला के नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो उसका कहीं पता नहीं चला। तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV Footage खंगालना शुरू किया और महिला की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
दो महिलाओं के साथ अस्पताल पहुंची थी संदिग्ध
मिली जानकारी के अनुसार, महिला दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल आई थी। उनके पास एक बड़ा बच्चा और यह नवजात भी था। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले पूरे वार्ड की रेकी की और फिर अचानक ही बच्ची को छोड़कर फरार हो गई।