नई दिल्ली :- लग्जरी एसयूवी निर्माता कंपनी Land Rover ने अपनी Range Rover Sport EV Black Edition का खुलासा किया है. इसे यूके के गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में प्रदर्शित किया जाएगा. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, कि इस संस्करण में कार अंदर से बाहर तक पूरी तरह से ब्लैक थीम पर आधारित होगी.
हालांकि, मॉडल में स्टैंडर्ड Sport SV के समान ही अंडरपिनिंग है और इसमें BMW से लिया गया V8 इंजन इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने कहा है कि इस एसयूवी को साल 2025 के अंत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Range Rover Sport EV Black Edition का एक्सटीरियर
इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो Sport SV को नार्विक ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है, और इसमें ब्लैक-पेंटेड कार्बन फाइबर बोनट, फोर्ज्ड ब्लैक 23-इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक ब्रेक कैलीपर्स और ब्लैक एग्जॉस्ट टिप्स जैसे ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं. वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो एसयूवी की सीट्स ब्लैक एबोनी विंडसर लेदर से बनाई गई हैं, और इसमें डैशबोर्ड व डोर पैनल के चारों ओर ब्लैक फिनिश मिलती है.
Range Rover Sport EV Black Edition का पावरट्रेन
इसके इंजन की बात करें तो Range Rover Sport SV में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इस्तेमाल किया गया है, जो 626 bhp की पावर और 750 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो इसके चारों व्हील्स को पावर देता है.
इस ताकत की बदौलत यह कार सिर्फ 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है. Sport SV में बिल्कुल नया 6D सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिसमें हाइड्रोलिक इंटरलिंक्ड डैम्पर्स और हाइट-एडजस्टेबल एयर स्प्रिंग दी गई हैं.
Range Rover Sport फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है, हालांकि, यहां बिक्री पर मौजूद Range Rover Sport में केवल 3.0-लीटर पेट्रोल और 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. बता दें कि भारत में पहले ज़्यादा स्पोर्टी SV वेरिएंट भी बिक्री पर मौजूद था, जिसकी कीमत 2.80 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
हालांकि यह वर्जन अब Land Rover India की प्राइस लिस्ट में शामिल नहीं है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी Sport SV Black Edition वर्जन को भारत में ला सकती है या नहीं.