23 साल की लड़की ने कर डाली 25 शादियां, दो बच्चों की है मां, हर शादी में 50 हजार लेती है कमीशन,असली पति भाई बनकर देता गवाही, जाने क्या है स्टोरी
नई दिल्ली :- उम्र 23 वर्ष और 25 शादियां! यह युवती सामान्य नहीं बल्कि सनकी है। इसे सनक है बिना मेहनत अकूत दौलत कमाने की। इसके लिए वो किसी भी हद तक गुजर जाती है। लेकिन वो कहते हैं ना हर पाप का अंत होता है, अब ये भी पुलिस के शिकंजे में है।
दरअसल, ये लड़की शादी के नाम पर युवकों को चूना लगाती है। यह एक के बाद एक, कुल 25 युवकों को रातोंरात कंगाल करने वाले रैकेट की प्रमुख पात्र है। राजस्थान पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। 23 साल की यह लड़की फर्जी शादियां करके दूल्हे को लूटकर भागने में माहिर है।
एक दुल्हन के 25 दूल्हे
अनुराधा नाम की इस शातिर युवती पर आरोप है कि वह शादी के बाद नकदी और कीमती सामान लेकर चंपत हो जाती है। सवाई माधोपुर पुलिस की एक टीम ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जाकर इस लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया। आरोपी अनुराधा शिव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। मानटाउन के थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया, ‘आरोपी महिला ने फर्जी शादियां रचाकर कई लोगों को ठगा है। वह नकदी और मोबाइल फोन समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है।
झूठमूठ की शादी और लुटेरी दुल्हन
विष्णु गुप्ता ने नाम के एक व्यक्ति ने 3 मई को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि सुनीता और पप्पू मीणा ने उसकी शादी करवाने का झांसा देकर उसे गुमराह किया। दर्ज शिकायत के अनुसार, ‘उन्होंने अनुराधा की तस्वीर दिखाई,एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी किया और उसके बाद पिछले महीने हुई शादी के लिए मुझसे दो लाख रुपये ले लिए। शादी के एक हफ्ते बाद अनुराधा नकदी, गहने और मोबाइल फोन लेकर गायब हो गई।’
जांच में पता चला कि अनुराधा इसी तरह कई फर्जी शादियां कर चुकी है। हर ऐसी शादी के कुछ दिन बाद वह गायब हो जाती है। अधिकारी ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि अनुराधा धोखाधड़ी वाली कम से कम 25 ऐसी शादियों में शामिल रही है।’ जांच दल ने पाया कि अनुराधा भोपाल में कई ऐसे लोगों के संपर्क में थी जो शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं।