खंडवा:- दशहरा के दिन खंडवा में हुए बड़े हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान यहां देर शाम यह दर्दनाक हादसा हुआ. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करते समय अर्दला डैम के बैकवाटर में लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 8 लड़कियां शामिल हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से अधिक लोग सवार थे. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप
दशहरे के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पंधाना ब्लाक के अर्दला गांव में बड़ा हादसा हो गया. शाम करीब 6 बजे गांव से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अर्दला डैम के बैकवाटर में करने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी. यहां गांव से बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों से भरकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे थे. इन ट्रैक्टर ट्रॉली में लड़कियां और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान डैम के बैकवाटर के बीचोंबीच बनी सड़क पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी थी. इस ट्रैक्टर-ट्रॉली से 30 से अधिक लोग सवार थे. अचानक सड़क धंस जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. और सभी लोग पानी में समा गए.
घटना से मचा हड़कंप
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से लोगों में चीख पुकार मच गई. किनारे पर खड़ी महिलाएं और बच्चे शोर मचाने लगे. कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाकर नदी में छलांग भी लगाई लेकिन पानी अधिक होने से उन्हें लोगों को बचाने में मुश्किल हुई. देखते ही देखते कोहराम मच गया. इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अब तक 8 बालिकाओं के शव बाहर निकाले जा चुके हैं. अभी कई और भी लोगों के पानी में होने की संभावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.