मिर्जापुर सीज़न 3 में मुन्ना भैया की एंट्री की संभावना जताई जा रही है। आज अमेज़न प्राइम पर सीज़न 3 का बोनस एपिसोड जारी होगा। दिव्येंदु ने एक वीडियो शेयर कर मुन्ना भैया की वापसी के संकेत दिए हैं।

मुन्ना भैया का किरदार दिव्येंदु ने अदा किया है।
(Mirzapur Season 3 Munna Bhaiya)। मिर्जापुर सीज़न 3 का बोनस एपिसोड अब रिलीज़ के लिए तैयार है। फैंस को उम्मीद है कि इस एपिसोड में ‘मुन्ना भैया’ की एंट्री हो सकती है।
मिर्जापुर सीज़न 2 के अंत में मुन्ना भैया को गोली लगने के बाद उन्हें मृत मान लिया गया था। इस वजह से सीज़न 3 में उनकी कमी फैंस को महसूस हुई। अब आज का बोनस एपिसोड इस कमी को पूरा कर सकता है, जिसमें मुन्ना भैया की एंट्री दिखाई जा सकती है।
मुन्ना भैया ने कुछ संकेत दिए हैं।
अमेज़न प्राइम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें दिव्येंदु (मुन्ना भैया) ने सीज़न 3 में लौटने के संकेत दिए हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, “हमारी गैरमौजूदगी से हंगामा मच गया है। हमने सुना है कि हमारे वफादार प्रशंसक हमें बहुत याद कर रहे हैं। सच में, हमें भी आपकी याद आई। आपकी वफादारी के लिए हम कृतज्ञ हैं, और सीज़न 3 में जो छूट गया, वह हम लेकर आएंगे, सिर्फ आपके लिए मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से।” .
मिर्जापुर सीजन 3
मिर्जापुर सीरीज़ का निर्माण एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने किया है, और इसका निर्देशन गुरमीत सिंह तथा आनंद अय्यर ने किया है। इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक, और मनु ऋषि चड्ढा जैसे प्रमुख कलाकार शामिल हैं।