आरंग/सोमन साहू : 31 जुलाई को ग्राम पंचायत भानसोज में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में जोन स्तरीय आयोजित किया गया था, उक्त कार्यक्रम में 8 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेल जैसे जैसे रस्साकशी ,गेड़ी दौड़ , फुगड़ी ,कबड्डी आदि पारंपरिक खेलों में अपना प्रदर्शन दिखलाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पुष्पा पिंटू कुर्रे जनपद सदस्य व पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भानसोज के सरपंच संतोषी अशोक साहू थी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रेम लाल साहू छतौना सरपंच राजेश कुमार चंद्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के आर बंदे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरि बंजारे, ग्राम पंचायत भानसोज के उप सरपंच संजीव चंद्राकर, पंच कैलाश साहू, सुनीता साहू, टिकेश्वरी मखीजा, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष महेंद्र बंजारे नरसिंह पटेल वेद प्रकाश साहू सुनील चंद्राकर गुलशन साहू सूरज भारती सहित गणमान्य नागरिक गण व छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे आसपास के 8 गांव के प्रतिभागी गण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पा पिंटू कुर्रे जनपद सदस्य पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है वह डॉक्टर शिव कुमार डहरिया की सरकार बनी है तब से हमारे छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति और खेल को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं वास्तव में अभी हमको लगता है कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ी यों की सरकार है जो हमारे परंपरागत खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से चाहे युवा हो चाहे बुजुर्ग हो सभी लोग छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे तथा अपने प्रतिभा को दिखा रहे हैं l
आज पूरे देश में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश का मान बढ़ाया है उसी प्रकार हमारे क्षेत्र के यशस्वी विधायक व प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया पूरे आरंग क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं आज ऐसा कोई गांव नहीं होगा जहां लाखों करोड़ों रुपए का काम चल रहा होगा पुष्पा पिंटू कुर्रे ने आगे कहा कि 2 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में आरंग विधानसभा से डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को प्रचंड मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजना है ताकि जो भी बचा कुचा काम आरंग विधानसभा का हो मंत्री बन कर बे उन कामों को जल्द से जल्द पूरा कर सकें
हमें एकजुट होकर प्रदेश में पुणे कांग्रेस की सरकार बनानी है सही मायने में कांग्रेस की सरकार ही गांव और गरीब किसान महिला सरकार है जो गरीबों के हित के लिए सोचती है किसानों के लिए काम करती है महिलाओं के लिए काम करती है तथा युवाओं के लिए काम करती है आज गौठान के माध्यम से हमारे महिलाओं को रोजगार मिल रहे हैं प्रदेश में युवा बेरोजगारों को हमारी सरकार बेरोजगारी भत्ता दे रही है आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार सभी किसानों की 20 क्विंटल धान खरीदी खरीदी करेगी जो अपने आप में पूरे देश में एक मिसाल के रूप में कायम करेगी उपस्थित सभी ग्रामीण जनों से मैं निवेदन करती हूं कि हम सबकी हम सभी लोग पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चुनें।