मुंगेली – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही लोरमी के निर्देशन में थाना लोरमी पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति महिंद्रा एक्सयूवी-500 (CG 12 AF 3456) में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम कुधुरताल लालपुर से खेकतरा पलाट की ओर जा रहे हैं। 15 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका।
जांच में कार से 86.250 किलो ग्राम गांजा (84 पैकेट), जिसकी कीमत ₹8,50,000 आंकी गई, बरामद हुआ। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त महिंद्रा एक्सयूवी-500 (कीमत ₹15,00,000) को भी जब्त किया गया।
गांजा तस्करी के आरोप में राजू साहू (32 वर्ष, निवासी कुधुरताल, थाना लालपुर, जिला मुंगेली) एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजू साहू को धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड मुंगेली में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में थाना लोरमी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।