रायपुर।छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है,प्रदेश के कई इलाकों में तेज़ से माध्यम बारिश लगातार हो रही है।जिससे नदियां उफान पर हैं।
मानसून के लगातार सक्रिय रहने से अब लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।जिसके चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी। इसके साथ ही सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की भी संभावना बनी हुई है।
इन ज़िलों के लिए यलो अलर्ट:-
रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद,दुर्ग, बालोद, कोरिया, बेमेतरा,कबीरधाम,बस्तर, दंतेवाड़ा,नारायणपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट-
बिलासपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, कांकेर व बीजापुर जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।