बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के अनिरूद्धपुर गांव में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने घर के अंदर घुसकर दो लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं हाथियों ने घर को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
मामले में धमनी वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि एक जंगली हाथी क्षेत्र में लगातार आतंक का पर्याय बना हुआ है। गांव में मुंनादी कर दी गई है कि लोग सावधान रहें। उन्होंने बताया कि अनिरूद्धपुर की घटना को देखने वह स्वयं गए थे। जहां मृतक के परिजनों को 25 हज़ार की सहायता राशि प्रदान की गई है और नुकसान का आकलन वन विभाग कर रहा है।