उत्तर प्रदेश:- अयोध्या से शादी के बाद लव स्टोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दुबई में रह रहे पति को गैर मर्द के लिए धोखा दिया. यही नहीं वो उसे घर पर भी बुलाती थी. मगर कहते हैं ना कि झूठ का एक न एक दिन भंडोफोड़ जरूर होता है. इस केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ. पत्नी ने एक दिन प्रेमी को घर बुलाया. मगर जैसे ही दोनों के बोलने की आवाजें आने लगीं तो परिवार के लोगों को शक हुआ.
लोगों को लगा कि महिला का पति तो विदेश में है. पक्का इनके घर में कोई चोर घुस आया होगा. जैसे ही महिला के कमरे में तलाशी ली गई तो उसका प्रेमी बेड बॉक्स में बंद मिला. दरअसल, डर के मारे महिला ने प्रेमी को बेड बॉक्स में छिपा दिया था. इसके बाद दोनों को थाने ले जाया गया. वहां उनकी सहमती से दोनों की शादी भी करवा दी गई. हैरानी की बात ये थी कि जब महिला के पति को इसे लेकर फोन किया गया तो उसने कुछ नहीं कहा. बल्कि, अपनी पत्नी को दूसरी शादी की बधाई दी.मामला पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. यहां रहने वाला आलीम पुत्र मुनीर देर रात अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा. महिला का पति पहले से विदेश में रहता है. घर वालों को रात में आवाजें सुनाई दीं. उन्हें लगा कि कोई चोर घर में घुस आया है. शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए.
बेड में छिपा मिला प्रेमी
ग्रामीणों ने घर की तलाशी शुरू की. तब तक महिला ने युवक को बेड के अंदर छिपा दिया था. शक गहरा होने पर जब बेड खुलवाया गया तो आलीम बाहर निकला. गांव में हंगामा हो गया. इसके बाद महिला के ससुर ने पूराकलन्दर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
रजामंदी से कराई शादी
पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और पूछताछ की. थाने में हुई बातचीत के दौरान दोनों ने लंबे समय से प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की. महिला के ससुर और अन्य परिजन भी मौजूद थे. वहीं फोन पर पति से बात कराई गई. पति ने मामला समझते हुए कहा कि अगर मेरी पत्नी किसी और से खुश है, तो मैं साथ हूं. इसके बाद पति की रजामंदी से थाने में ही आलीम और महिला की विवाह रस्म पूरी कराई गई. महिला के ससुर ने शादी को मंजूरी दी और लिखित रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते. गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीणों ने भी इस सहमति विवाह पर खुशी जताई.

