Pakur Murder Case : पति ने पत्नी से कहा कि- ‘तुम्हारा करेक्टर ढीला है’। इतना सुनते ही गुस्से में लाल होकर पत्नी से पति के ‘प्राइवेट पार्ट’ (private part) पर हमला कर उसे ईंट से कूंच (Wife crashed her husband private part) दी। इतना ही नहीं, उसके सिर पर भी ताबड़तोड़ कई वार किए। पत्नी द्वारा पति की बेरहमी और निर्दयिता के साथ हत्या करने का मामला झारखंड के पाकुड़ जिले से आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल पूरा मामला घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के धरनीपहाड़ गांव का है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को लोफड़ा पहाड़िया और उसकी पत्नी कमली पहाड़िन के बीच शराब पीने और अवैध संबंधों को लेकर झड़गा हो रहा था। शराब के नशे में पति लोफड़ा ने अपनी पत्नी को उसके चरित्र पर टिप्पणी करने लगा। कैरेक्टर पर पति की ओर से उंगली उठाने पर पत्नी भड़क गई। इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच पत्नी कमली पहाड़िन ने अपना आपा खो दिया। उसने ईंट उठाकर पति के सिर और उसके प्राइवेट पार्ट पर जमकर प्रहार शुरू कर दिया।
पत्थर के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया। पति की हत्या की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस ईंट को भी जब्त किया है, जिससे उसने अपने पीटीआई की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।