गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जीपीएम जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में एक महिला पर उसके ससुर ने प्राणघातक हमला कर दिया. ससुर महिला के देरी से घर पहुंचने को लेकर नाराज था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. महिला अभी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने महिला की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
बाजार से लेट आने पर किया हमला : पूरी घटना मरवाही थाना क्षेत्र के गनैया गांव की है. यहां शिवा गोंड और उसकी विधवा बहू ममता पोर्ते रहती है. ममता पोर्ते सोमवार को बाजार गई थी. वहां से उसे लौटने में देर हो गई. बस इतनी सी बात पर शिवा गोंड आग बबूला हो गया. उसने महिला पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया.
हमले के बाद मचा हंगामा: जैसे ही आरोपी शिवा गोंड ने बहू पर टंगिया से हमला किया. महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी. लोगों ने हंगामा सुना और घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. अभी महिला का सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.