नई दिल्ली :- हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया. शुक्रवार सुबह MCX पर गोल्ड वायदा ₹460 टूटकर ₹1,22,267 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. लगातार कई दिनों से मजबूती दिखा रहा सोना आज लाल निशान में खुला, और इसके पीछे वजह सिर्फ घरेलू मांग नहीं, बल्कि वैश्विक वित्तीय हालात भी हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने पर दबाव इसलिए बढ़ा, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के रेट कट को लेकर अनुमान कमजोर हुए हैं. जब ब्याज दर में कटौती की उम्मीद घटती है, तो गोल्ड की सेफ-हेवन चमक फीकी पड़ जाती है. इसी के साथ दुनिया भर में भू-राजनीतिक तनाव भी थोड़ा कम हुआ, जिससे सोने की सुरक्षित संपत्ति वाली पहचान को तात्कालिक झटका लगा.
सोने के साथ ही चांदी ने भी तेज गिरावट दिखाई. MCX पर सिल्वर वायदा 1.35% या ₹2,125 टूटकर ₹1,55,279 प्रति किलो पर आ गया. निवेशकों के लिए यह दोहरी मार जैसा रहा, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में चांदी लगातार ऊंचाई पर बनी हुई थी.

