पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी का काफी शानदार प्रदर्शन रहा. जेडीयू को 85 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में सीएम आवास पर नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी उनके आवास पहुंचे. बिहार के अगले सीएम के सवाल पर चिराग ने गोलमोल जवाब दिया.
कौन होगा बिहार का सीएम?: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश की राजनीति में नीतीश कुमार ध्रुव तारा बनकर चमक रहे हैं. सीएम आवास पर नेताओं की चहलकदमी के बीच मंथन का दौर जारी है. नीतीश अपने विश्वस्त नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं बिहार का सीएम कौन होगा इसपर अभी संशय बरकरार है.
नीतीश से मिले चिराग: शनिवार की सुबह चिराग पासवान भी नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे. मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मैं सीएम को बधाई देने गया था. मुख्यमंत्री ने हमारे उम्मीदवारों का समर्थन किया, तो अलौली में हमने भी जेडीयू प्रत्याशी का समर्थन किया. जब चिराग से अगले सीएम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि अभी प्रेस कांफ्रेंस है,उसमें सारी बातों को विस्तार से रखा जाएगा.
श्याम रजक और संतोष सुमन ने भी की मुलाकात: जेडीयू नेता श्याम रजक ने सीएम आवास पहुंचकर कहा कि यह बिहार की जनता की जीत है. जनता ने हमारे नेता नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा जताया है. उनके काम के आधार पर उन्हें एक बार फिर सीएम बनाने का जनादेश दिया गया है. वहीं बिहार के मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने भी नीतीश से मुलाकात की है.

