सूरजपुर : सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या से इलाके में तनाव के हालात हैं। गुस्साये लोगों ने जहां SDM से मारपीट की है, तो वहीं आरोपी के घर में आग लगा दी है। इस बीच आरोपी कुलदीप साहू के बारे में ये दावा किया गया कि वो NSUI का पदाधिकारी है। हालांकि NSUI की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि कुलदीप साहू के साथ NSUI का कोई भी रिश्ता नहीं है। दूसरी तरफ से खुद आरोपी का सोशल मीडिया में लगा पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें कुलदीप साहू खुद को NSUI पदाधिकारी बता रहा है।
इधर एनएसयूआई ने मीडिया में आ रही खबरों को NSUI ने भ्रामक बताया है। NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा है कि कुलदीप साहू NSUI के किसी भी पद पर नहीं है। NSUI की तरफ से सूरजपुर जिले की सभी नियुक्तियों की कॉपी सार्वजनिक की गयी है। नीरज पांडेय ने कहा है कि जिन भी मीडिया चैनलों ये गलत खबर चलाई है, सूरजपुर की घटना दुर्भाग्य जनक है इस पूरी घटना में जो दोषी है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो इसकी मांग NSUI करती है।
क्या है कुलदीप का कांड
सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी का नाम कुलदीप साहू है, जो आदतन बदमाश है। एक केस के सिलसिले में तालिब अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुलदीप को पकड़ने गए थे। मगर वह फरार हो गया। जिसके बाद कुलदीप ने तालिब के घर में घुसकर उनकी पत्नी-बेटी का मर्डर कर दिया। साहू ने बाद में लाश को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया। अर्धनग्न हालत में शव मिले हैं। वारदात के बाद गाड़ी से भाग रहे आरोपी का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।