मध्य प्रदेश:- धार जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला और बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपना कर्ज चुकाने के लिए बीवी का सौदा दोस्त से कर डाला. उसने दोस्त को बीवी बेच दी. उसी दोस्त ने भी महिला के साथ दरिंदगी की. पीड़िता ने फिर मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला की दास्तां सुनकर खुद पुलिस भी सन्न रह गई.
पुलिस के मुताबिक, महिला का पति धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कानवन थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी इंदौर में रहती थी. जानकारी के मुताबिक, जुआरी पति ने 50 हजार रुपये का कर्ज न चुका पाने पर अपनी ही पत्नी को अपने एक दोस्त को बेच दिया जिसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. कानवन थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है- मेरा पति जुआरी है. इस आदत के कारण उसका कर्ज बढ़ता जा रहा था, जिस कारण उसने मेरा ही सौदा कर दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कर्ज में डूबे उसके पति ने उसे अपने एक दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, जिसने उसे 50 हजार रुपये पैसे उधार दिए थे. उन्होंने बताया कि फरार दोनों व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
मामले की जांच जारी है
शिकायत के अनुसार, जब पति कर्ज चुकाने में असमर्थ हो गया तो उसने एक दोस्त के साथ सौदा किया और कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गीतेश कुमार गर्ग ने कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता का बयान इंदौर में दर्ज किया जाएगा.’