रायपुर:- खरोरा थाना क्षेत्र में छात्रा की हत्या मामले का पटाक्षेप हो गया है। पिछले महीने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा मुस्कान धीवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में मृतिका के दूर के रिश्तेदार और कथित प्रेमी साहिल धीवर (20) को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बलौदाबाजार जिले के सकलोर गांव का रहने वाला है।
प्रेम-संबंध और शक बना जानलेवा
पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन हाल के दिनों में साहिल को शक था कि मुस्कान किसी और लड़के से भी बातचीत करती है। इसी शक ने उसे इस हद तक अंधा कर दिया कि उसने छात्रा की हत्या की साजिश रच डाली।
तालाब के पास बुलाकर दी दर्दनाक मौत
वारदात 26 जून की है। साहिल ने मुस्कान को घुमाने के बहाने गांव से बाहर एक तालाब के पास बुलाया। वहां उसने चाकू से हमला किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
CCTV फुटेज बना सुराग
हत्या से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा, जिसमें मुस्कान एक युवक के साथ बाइक पर जाती हुई दिख रही है। परिजनों के अनुसार, दोपहर के वक्त मुस्कान अपने रिश्तेदार साहिल के साथ निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
27 जून को खेत में मिला शव
अगले दिन 27 जून की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तोर्रा तालाब के पास एक खेत में लड़की की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मुस्कान धीवर के रूप में की। घटनास्थल से आरोपी की चप्पल और अन्य सामान बरामद हुए।
एक हफ्ते की तलाश के बाद गिरफ्तारी
खरोरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सप्ताह की मेहनत के बाद आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।