बेंगलुरु:- दोस्ती के कत्ल की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां महज एक ‘लाइटर’ को लेकर शुरू हुई मामूली बहस ने इतना तूल पकड़ा कि एक दोस्त ने दूसरे को अपनी कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी सनसनीखेज घटना आरोपी की ही कार में लगे डैशकैम (Dashcam) में कैद हो गई, जो अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सबूत बन गया है।
क्रिकेट के मैदान पर छिड़ी जंग
पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय प्रशांत और 37 वर्षीय रोशन हेगड़े क्रिकेट मैच खेलने के बाद एक खुले मैदान में बैठकर बीयर पी रहे थे। तभी सिगरेट जलाने के लिए लाइटर मांगने पर दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई। नशे की हालत में यह विवाद गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों ने एक-दूसरे पर बीयर की बोतलों से भी हमला किया।

