नई दिल्ली। डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगने में जुटे हैं। ताजा खतरा है ‘वॉट्सऐप वेडिंग कार्ड स्कैम’, जिसमें ठग डिजिटल शादी के कार्ड के जरिए यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। यह स्कैम इतना खतरनाक है कि एक गलत क्लिक से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है या फोन पूरी तरह बेकार हो सकता है।

Whatsapp Wedding Card Scam : कैसे काम करता है यह स्कैम?
साइबर ठग किसी परिचित के नाम से वॉट्सऐप पर एक डिजिटल वेडिंग कार्ड भेजते हैं। यह कार्ड देखने में बिल्कुल असली लगता है, जिससे लोग बिना सोचे लिंक पर क्लिक कर देते हैं। लिंक खोलते ही यूजर या तो किसी फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जहां उससे व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है, या फिर फोन में मालवेयर डाउनलोड हो जाता है। कुछ मामलों में यह कार्ड एक APK फाइल होती है, जो इंस्टॉल होने के बाद फोन को हैकर्स के कंट्रोल में दे देती है। इसके जरिए ठग बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं।
Whatsapp Wedding Card Scam : तुरंत खाली हो सकता है अकाउंट-
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, इस स्कैम के शिकार हुए कई यूजर्स के बैंक अकाउंट तुरंत खाली हो गए। कुछ मामलों में फोन पूरी तरह काम करना बंद कर देता है। यह स्कैम खासकर उन लोगों को निशाना बनाता है, जो डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

Whatsapp Wedding Card Scam : सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये उपाय-
अनजान लिंक से बचें: किसी अनजान नंबर से आए वेडिंग कार्ड लिंक को बिल्कुल न खोलें।
पुष्टि करें: यदि कार्ड किसी परिचित के नाम से आया है, तो कॉल या मैसेज के जरिए उससे पुष्टि करें।
एंटी-वायरस का इस्तेमाल: अपने फोन में विश्वसनीय एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और नियमित स्कैन करें।
डेटा बैकअप: महत्वपूर्ण डेटा का समय-समय पर बैकअप लेते रहें।
जागरूक रहें: किसी भी संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट करें और उसकी शिकायत साइबर सेल से करें।