क्या होता है ब्लू आधार, किन लोगों को मिलता है यह और क्या होता है इसका काम, जानें सबकुछ…
नई दिल्ली:- आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है. इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर सिम खरीदने तक कई कामों के लिए किया जाता है. वहीं, बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड बनाया जाता है. यह बच्चों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है.
ब्लू आधार कार्ड को ‘बाल आधार कार्ड’ भी कहा जाता है. यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है. हालांकि, इसमें कुछ खास बातें होती हैं जो इसे बाकी आधार कार्ड से अलग बनाती हैं. यह ब्लू कलर का होता है. इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं होती. ब्लू आधार कार्ड को पांच साल की उम्र के बाद इसे अपडेट करना जरूरी होता है.
किन का बनता है ब्लू आधार
ब्लू आधार उन बच्चों का बनता है, जो भारत नागरिक है. इसके लिए उनकी उम्र 0 से 5 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा जिन बच्चों के माता-पिता के पास पहले से आधार कार्ड होता है, वह भी इसे बनवा सकते हैं.
कहां काम आता है ब्लू आधार?
ब्लू आधार बच्चों के स्कूल में एडमिशन के समय जरूरी होता है. यह सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए उपयोगी होता है. ब्लू आधार बच्चे की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करता है और भविष्य में आधार अपडेट के लिए आधार बनवाने की प्रक्रिया आसान बनाता है।
ब्लू आधार कार्ड बनवाने के जरूरी दस्तावेज
इसे बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है. इसके अलावा उसके माता या पिता के पास आधार कार्ड होना चाहिए . इसे बनवाने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं और एक ऐप्लीकेशन फॉर्म भरें. इसमें बच्चे की जानकारी दें. फॉर्म के साथ माता या पिता के आधार से बच्चे को लिंक करके जमा कर दें. आवेदन के 7-10 दिनों के भीतर ब्लू आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से घर भेजा जाता है.