बलौदाबाजार। जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मृत युवक के शव को कब्जे में लिए है, वहीं घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम डोटोपार बायपास में दो बाइकों के बीच जरदार टक्कर हो गई। हादसे में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उठा उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। मृतक और घायल कहां के रहने वालों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस सभी का पता लगाने में जुटी हुई है।

