कोरबा। जिले में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण न हो पाने के कारण आम जन मानस उद्वेलित होने लगा है। इसी के विरोध में बीती रात से ही कोरबा बायपास मार्ग पर नकटी खार के समीप वहां के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।
दोनों दिशाओं में राखड़ से लदी गाड़ियों की कतार लग गई है ।नकटीखार की एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि राखड़ पैदा करने और उसे परिवहन करने वालों ने अब तो हद ही कर दी है। हम सब का जीवन संकट में है इसलिए उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है।