बिलासपुर : अवैध शराब की बिक्री पर एसपी रजनेश सिंह ने तीखे तेवर दिखाये हैं। टीआई को फटकार लगाते हुए एक VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एसपी रजनेश सिंह की तरफ से टीआई को सख्त हिदायत दिया जा रहा है कि अवैध शराब और गांजा की बिक्रीय तुरंत बंद होनी चाहिये। दरअसल बिलासपुर एसपी कार्यालय मस्तूरी के सुकुलकारी गांव की कई महिलाएं पहुंची हुई थी।
महिलाओं की शिकायत थी, कि गांव में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिलाओं ने कहा कि कई बार स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी, इसलिए वो एसपी के पास आयी है। महिलाओं की शिकायत सुनकर एसपी ने सीधे टीआई को फोन लगा दिया और टीआई को जमकर फटकार लगा ली। उन्होंने कहा कि शराब और नशे का कारोबार हर हाल में पूरी तरह से बंद होना चाहिये।
आरोपियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये, कि वो जल्द छूटकर नहीं आ सके। मस्तूरी के सुकुलकारी गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री उनके क्षेत्र में हो रही है। शराब की वजह से गांव में असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी शुरू हो गयी है। जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने पुलिस और आबकारी विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप भी लगाये हैं। ग्रामीणों ने एसपी से त्वरित कार्यवाही की मांग उठायी है।