बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ससनीखेज तीन मानव कंकाल मामले में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुख्तारी अंसारी को गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ में मुख्तार ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। मुख्य आरोपी मुख्तार ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई का प्रेम संबंध मृतिका नाबालिग लड़की के साथ था।
छोटा भाई घर में पैसे नहीं भेजता था और पूरे पैसे लड़की पर ही खर्च करता था। इस बात से परिजन काफी नाराज रहते थे। इसी का बदला लेने उसने भाई की प्रेमिका और उसकी मां व छोटे बेटे को अपने साथ दहेजवार गांव लाया। यहां पर कुल्हाड़ी मारकर तीनों की हत्या कर उनके शव को पानी से भरे खेत में फेंक दिया था। शव पानी में पड़े पड़े सड़ गल चुका था। पुलिस ने इस मामले में कुछ और संदेहियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है।