शहडोल : शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड के खड़हुली गांव में शासकीय मॉडल स्कूल के बालिका छात्रावास में गुरुवार रात हड़कंप मच गया. रात में खाना खाने के बाद 15 से ज्यादा छात्राओं की अचानक तबियत बिगड़ गई. बीमार छात्राओं को ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रात्रि भोजन करते ही बीमार पड़ी छात्राएं
मामले के अनुसार छात्रावास में रात के भोजन में चावल, बरबटी और आलू गोभी की सब्जी बनी थी. इसे खाने के कुछ देर बाद बाद छात्राओं को खुजली होने लगी. इसके साथ ही उल्टी और दस्त होने लगी. कुछ बच्चियों की हालत गंभीर होने लगी तो उन्हें तुरंत ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. 15 छात्राओं का सिविल अस्पताल ब्यौहारी में इलाज जारी है. कुछ बच्चियों का इलाज हॉस्टल परिसर में ही जारी है.

