कोरबा : कोरबा जिले में बुजुर्ग महिला को अलाव का सहारा लेना भारी पड़ गया। अलाव तापते समय एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रजगामार चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
जहां बुंदेली गांव निवासी ग्वालीन बाई खाना खाकर अलाव ताप रही थी उसी बीच आग महिला की कपड़े में लग गई जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गई। आनन फानन में परिजन ग्वालीन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बता दें कि कोरबा जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
भीषण ठंड से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। सुबह शाम और रात्रि में पड़ने वाले ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, ऐसे में उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।