रायपुर:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया. 4 अक्टूबर को वे जगदलपुर में बस्तर दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे बस्तर संभाग में 3 लेयर में सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सभी सुरक्षा कैंप और थानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं बॉर्डर इलाकों में नाकाबंदी कर सघन जांच की जा रही है.
इस तरह रहेगा कार्यक्रम: अमित शाह 4 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां वे सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर में देवी की पूजा कर विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की अहम रस्म मुरिया दरबार में शामिल होंगे. इस दौरान मांझी, चालकी, कोटवार, पटेल और मेंबर-मेंबरिन से समस्याओं को सुनेंगे और उनके निराकरण का आश्वासन भी देंगे.
लालबाग मैदान में आयोजन: गृह मंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री और राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी बस्तर दौरे पर रहेंगे. मुरिया दरबार के बाद शाह ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में शामिल होंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे मांझी चालकी और ट्राईबल कमेटी के प्रमुखों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे.