आरोपी से जप्त 06 लीटर महुआ शराब एवं एक स्पलेंडर मोटर साइकिल जप्त
महासमुंद : लिलेश्वर निषाद : पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रेम साहु के निर्देशन में पिथौरा क्षेत्र में अवैध रूप शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर आज दिनांक 22/1/23 को थाना के सामने वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक काला रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 ZE 0698 में एक लड़का महुआ शराब परिवहन कर रहा है की सूचना पर चेकिंग कर संदेही उमाशंकर मिरी पिता भगतराम मिरी उम्र 25 वर्ष निवासी पीलवापाली थाना पिथौरा को रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके पास से 10 लीटर प्लास्टिक जरकिन में 06 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/23 -धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक . मुकेश साहू आरक्षक शैलेश ठाकुर. विशंभर लहरें .साइबर सेल के देव कोसरिया एवं साइबर टीम की सराहनीय भूमिका रही l