श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश):- आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एकादशी के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। काशीबुग्गा स्थित प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 10 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
भीड़ बढ़ने से बिगड़ा नियंत्रण
मंदिर परिसर में सुबह से ही एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, सुरक्षा और व्यवस्था पर नियंत्रण बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि मुख्य द्वार पर धक्का-मुक्की के बीच कई लोग गिर पड़े, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” केंद्र सरकार ने राज्य प्रशासन को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

