जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को सन्नाटे में डुबो दिया. लोहामंडी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर काल बनकर दौड़ पड़ा. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है.

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि इस हादसे में अब 14 लोगों की मौत हो चुकी है. दोपहर करीब 1 बजे वीकेआई क्षेत्र के लोहामंडी इलाके में यह दर्दनाक हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक ने तेज गति से वाहन दौड़ाया और करीब 10 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें कारें, बाइक और अन्य दोपहिया वाहन शामिल हैं. डंपर ने एक के बाद एक वाहनों को रौंदा और अंत में 14 नंबर पुलिया के पास एक वाहन से टकराने के बाद रेलिंग से जाकर रुका.
सीसीटीवी फुटेज आई सामने: इस दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें डंपर वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए दिखाई दे रहा है. प्रत्यक्षदर्शी राजेश ने बताया, “सड़क पर सामान्य ट्रैफिक चल रहा था, तभी डंपर ने रॉन्ग साइड से कट मारा और सब कुछ तबाह कर दिया. चीख-पुकार मच गई.” कुछ गवाहों ने चालक पर नशे का आरोप लगाया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
पेट्रोल पंप पर हुआ किसी से झगड़ाः एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) आलोक सिंघल ने बताया कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर पहले डंपर चालक का किसी चौपहिया वाहन के चालक से झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह वहां से रॉंग साइड में वाहन दौड़ाता हुआ आगे बढ़ा. आगे चलकर एक कट से वह सड़क पर अपनी तरफ आया. इस दौरान जो भी सामने आया उसने उसे टक्कर मार दी.

