रायगढ़। जिले के लैलूंगा क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां जंगली हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई। यह घटना लैलूंगा से सटे ग्राम गमेकेला में बीती रात हुई। जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं अपने घर के बाहर सो रही थीं, तभी आधी रात को एक जंगली हाथी ने गांव में घुसकर उन पर हमला कर दिया।
हमले में दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों में इस घटना से दहशत का माहौल है और वे वन विभाग से हाथियों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात की हैं।