मुरादाबाद:- मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेर में एक दुखद हादसा सामने आया है। खेत में धान की रोपाई करने गए दो युवतियों और एक किशोर की झील में डूबने से मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। बता दें कि 20 वर्षीय सानिया, 19 वर्षीय आशिया और 17 वर्षीय शाहजान गांव के अन्य युवक-युवतियों के साथ मजदूरी के लिए खेत में धान रोपने गए थे।
गर्मी से राहत पाने के लिए तीनों पास की झील में नहाने चले गए। नहाते समय दोनों युवतियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। उन्हें बचाने के लिए किशोर शाहजान ने झील में छलांग लगाई, लेकिन वह भी गहरे पानी में फंस गया। साथ में मौजूद अन्य युवक-युवतियों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तीनों को झील से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलते ही कोतवाली मैनाठेर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का कहना है कि तीनों मेहनती और जिंदादिल थे, और इस तरह की अप्रत्याशित घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।