राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ से लगे ग्राम बिछिटोला के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि घटना बिछिटोला के पास उस समय हुई जब दोनों युवक अपनी बाइक से जा रहे थे।
अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। एक युवक का सिर ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह कुचला गया था, जिससे उसके मस्तिष्क का हिस्सा बाहर आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।