बालोद।बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक ट्रक में फंसकर 1 किलोमीटर तक घसीटाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी
घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, फूलसिंह साहू (36 वर्ष) अपनी पत्नी टिकेश्वरी साहू के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम भेंगरी में होने वाले एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक में फंसने के कारण फूलसिंह साहू सड़क पर काफी दूर तक घसीटाए गए, जिससे उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घायल महिला का इलाज जारी
हादसे के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे इलाज दिया जा रहा है। उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।