नई दिल्ली:- बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान एक नाबालिग लड़की के एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने पहले तो शादी का शादी का झांसा देकर लड़की के साथ संबंध बनाए और फिर इसी दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगा, जिससे दुखी होकर जान देने के लिए लड़की ने एसिड पी लिया। आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद रेहान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि यह मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है, और 18 जून को तब सामने आया, जब स्पाइनल इंजरी अस्पताल से एक MLC (मेडिको-लीगल केस) रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया कि एसिड पीने के बाद एक लड़की को वहां भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि फिलहाल लड़की बयान देने की स्थिति में नहीं है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की एक टीम को वहां उसकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया।
शंकर कैंप इलाके में रहता है आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की जांच के दौरान उसके घर से तेजाब की बोतल बरामद की गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की रेहान नाम के युवक के साथ रिश्ते में थी और उसके धोखा देने की वजह से वह भावनात्मक रूप से काफी ज्यादा परेशान थी।’ आरोपी युवक रेहान रंगपुरी पहाड़ी के शंकर कैंप इलाके का रहने वाला है। आरोपी ने 12वीं तक पढ़ाई की है और वह पहले एयरपोर्ट पर लोडर का काम करता था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी फिलहाल बेरोजगार है और उसके पिता मजदूरी करते हैं।
मां ने पुलिस को सौंपा पीड़िता का फोन
गोयल ने कहा कि ‘इस मामले में पीड़िता की मां ने वसंत कुंज (दक्षिण) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें रेहान पर शादी का झांसा देकर उसकी बेटी का यौन शोषण करने और आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया।’ इस दौरान महिला ने सबूत के तौर पर अपनी बेटी का मोबाइल फोन भी पुलिस को सौंप दिया, जिसमें लड़की को धमका रहे युवक की वॉयस रिकॉर्डिंग भी थी।