कोरबा : जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर इस वर्ष स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रतिवर्ष व्यापारियों को चिल्लर नोट वितरण किया जाता था लेकिन इस बार दोनों बैंकों ने व्यक्तिगत तौर पर एक व्यापारी को ढाई लाख का चिल्लर दे दिया है .जिसके चलते अन्य व्यापारियों को चिल्लर के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl
नियमानुसार जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष द्वारा सूची बनाकर सभी व्यापारियों को बैंकों से प्राप्त चिल्लर नोटों को आवश्यकता अनुसार वितरण करने का प्रयास होते आया है.लेकिन इस बार केवल एक व्यापारी को बैंकों द्वारा चिल्लर दे देने के चलते सभी व्यापारी चीलहर नोट से वंचित हो गए हैं जो चिंता का विषय है केवल कुछ लोगों को ही एक व्यापारी द्वारा चिल्लर दिया गया है जो गलत हैl सिन्हा ने मांग की है बैक प्रबंधन जल्द से जल्द व्यापारियों के बीच चिल्लर नोट का वितरण करें ताकि सामान्य रूप से सभी व्यापारियों को चिल्लर की समस्या दूर हो सकेl