जशपुर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एकतरफा प्रेम और चरित्र को लेकर शक में सनकी प्रेमी ने न केवल महिला प्रेमिका की हत्या की, बल्कि उसके दो मासूम बच्चों को भी बेल्ट से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.
तीन दिन में हत्या का आरोपी गिरफ्तार:
हत्या के बाद आरोपी ने शवों को नदी किनारे रेत में दबा दिया और फरार हो गया. पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपी को रांची से गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है. आरोपी की पहचान प्रमोद गिद्धी (उम्र 36 वर्ष), निवासी साजबहार, थाना तपकरा के रूप में हुई है.
आरोपी घटना के बाद मोबाइल बंद कर साउथ इंडिया भागने की फिराक में था. पुलिस ने बताया कि रांची से पकड़े जाने से कुछ घंटे पहले ही आरोपी ने आत्मग्लानि में आकर जहर खा लिया था. समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना का खुलासा 23 जून को उस समय हुआ, जब तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बोल रहा है कि उसने एक महिला और दो बच्चों की हत्या कर शव को साजबहार स्थित उतियाल नदी के किनारे रेत में दबा दिया है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद नदी किनारे से दो बच्चों (एक लड़का उम्र लगभग 6 वर्ष, एक लड़की उम्र लगभग 14 वर्ष) के शव बरामद किए. कुछ ही दूरी पर जंगल में एक महिला (उम्र लगभग 36 वर्ष) का शव भी मिला. तीनों शवों की शिनाख्त गांव के लोगों और परिजनों ने सुभद्रा ठाकुर और उसके दो बच्चों के रूप में की.
आरोपी ने इस वजह से की हत्या: पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका सुभद्रा ठाकुर का गांव के ही प्रमोद गिद्धी से प्रेम संबंध था. आरोपी को महिला के चरित्र पर शक था. इसी शक ने उसे खौफनाक हत्यारा बना दिया. आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि पहले सुभद्रा ठाकुर की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की, फिर बच्चों को भी उसी तरीके से मार डाला. इसके बाद तीनों शवों को रेत में दबाकर फरार हो गया.
एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच विशेष टीमें बनाई थीं. प्रमोद गिद्धी के पुराने संपर्कों और ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. टेक्निकल सेल की मदद से पता चला कि आरोपी रांची में छिपा हुआ है.
एक टीम को रांची भेजा गया, जहां से आरोपी को दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के समय आरोपी जहर खा रखा था, जिससे उसे तत्काल इलाज के लिए जशपुर अस्पताल लाया गया. फिलहाल आरोपी की हालत स्थिर है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
कानूनी कार्रवाई जारी: आरोपी प्रमोद गिद्धी के विरुद्ध थाना तपकरा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) एवं 238 (शव को छुपाना/सबूत मिटाना) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.