अलवर : सदर थाना क्षेत्र के छठी मील के पास शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. घटना में एक परिवार के पांच सदस्य बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी थार गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के दो लोगों को उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के कारण दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया.
बाद में परिवार के दोनों गंभीर घायल सदस्यों को जयपुर के लिए रवाना किया गया, जिसमें एक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. इस कारण महिला के शव को रास्ते से ही वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. हादसे की सूचना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने अलवर के जिला अस्पताल पहुंचे.
सदर थाना के एएसआई बंसीलाल ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छठी मील के पास कार व बाइक की टक्कर की सूचना मिली. इस सूचना पर वे पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नांगल खेड़ा गांव के एक ही परिवार पांच लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे, इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आई थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो लोगों को हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रेफर किया गया. इनमें से एक महिला की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने थार गाड़ी व बाइक को जब्त कर लिया गया है, वहीं थार गाड़ी का चालक अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

