गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नरौर में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें छुट्टी के दिन भी स्कूल में खेलने आए 7वीं कक्षा के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब छात्र स्कूल की छत पर चढ़ा और 11 केवी की बिजली तार की चपेट में आ गया।
बता दें कि मृतक छात्र की पहचान संतोष ओट्टी 12 वर्ष के रूप में हुई है, जो कक्षा 7 का छात्र था। स्कूल में छुट्टी होने के बावजूद संतोष और उसके दोस्त खेलने के लिए स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान वह छत पर चढ़कर खेल रहा था, और उसी समय करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। संतोष के दोस्त इस घटना को देखकर डर गए और तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी।
हालांकि, जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक संतोष की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूर्व माध्यमिक शाला नरौर के शिक्षक भी स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल के बाउंड्री गेट में ताला नहीं लगा था, जिसके कारण बच्चे आसानी से स्कूल परिसर में घुस गए थे। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।