फिंगेश्वर:- थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक हृदयविदारक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान साहिल सोनकर के रूप में हुई है, जो फिंगेश्वर नगर पंचायत का निवासी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, साहिल रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ सुबह लगभग 5 बजे सुखा नदी में कार्तिक स्नान के लिए गया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी।

