पानी की तेज धार में फंसा ट्रैक्टर, ड्राइवर को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम
जशपुर:- बीते 48 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार वर्षा से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गुरूवार की दोपहर लगभग 3 बजे मनोरा ब्लाक के डूमरटोली में स्थित एनीकट को पार करने के दौरान एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक पानी की तेज धार में फंस गया. फंसे हुए ट्रैक्टर चालक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
पानी की तेज धार में फंसी ट्रैक्टर:
डूमरटोली के स्थानीय निवासी सोहन भगत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से लावा नदी पर बना एनीकट पूरी तरह से जलमग्न हो गया.पानी का तेज बहाव काफी देर तक बना रहा. इसी बीच दोपहर 3 बजे एनीकट के उपर से खतरनाक तरीके से पानी के बहाव को देखने के बाद भी लापरवाही बरतते हुए एक ट्रैक्टर चालक गुजरा. तेज पानी के बहाव में जाकर गाड़ी फंस गई. ट्रैक्टर पानी के बहाव में तिरछा जा फंसा जिसकी वजह से ड्राइवर काफी देर तक गाड़ी पर ही फंसा रहा. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को वहां से रेस्क्यू करने की कोशिश शुरु की.
नहीं मिली एसडीआरएफ की टीम को सफलता:
नगर सेना के जिला कमांडेंट विपिन किशोर लकड़ा गोताखोरों के साथ मौके पर ड्राइवर को बचाने के लिए पहुंचे थे. जवानों ने पहले रस्सी और लाइफ जैकेट को फेंक कर चालक को निकालने की कोशिश की. पर पानी के तेज बहाव के कारण उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो पाई. इसके बाद एक जवान ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तेज बहाव को पार किया और फंसे ट्रैक्टर चालक तक पहुंचा.लेकिन ड्राइवर को रेस्क्यू किया जाता उससे पहले ही उसकी भी कोशिश नाकाम साबित हुई. इसके बाद मदद के लिए कमांडेंट लकड़ा ने एसएसपी शशि मोहन सिंह से ड्रोन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग ड्राइवर को रेसक्यू करने की कोशिशों में जुटे हैं.